लाईफ में जिने
का तभी मजा आता है,
जब कोई रिक्स हो कोई ताक्स हो।
अपनी सोच ही सारी मंजील तैय करती है ।
जिवान
में बुरे समय में सही राह,
दिखाने वाले काम मिलते है ।
लाईफ
में किसी को समजो या ना समजो,
लेकिन
खुद की लाईफ को कम मत समझना ।
जब तक लाईक को
जियेगे नहीं,
तब तक परेशानी
पता नहीं चलेगी ।
लाईफ में हमेशा
एक तरफा नहीं होता है ।
लाईफ में फैलीयर
आना बहुत जरुरी है,
तब जाके लाईफ
की वैल्लीयु समज आती है।
लाईफ में सही
होना जरुरी नहीं है,
कभी कभी गलत
भी होना जरुरी है,
क्यु की फीर
से शुरुआत हो सके ।
जिवन में एक
पल के लीये खुशी आती है,
तो एक पल के
लीये गम आते है,
इस खुशी और्न
गम के बिच में फसा हुवा है जिवन।
लाईफ में नज्रर
खुद की मिली है
तो किसी और का
क्यु नजरीया रखे ।
लाईफ
हर किसी कोन आजमाती है,
जो गलत
है उसे निकाल देती है,
जो सही
है उसे रख लेती है ।
मत छोडना
मेरा हाथ, कभी लाईफ में,
में
जिंदा हु तब तक थामना मेरा हाथ।
अंकसर दुसरे
की खुशी के लीये,
अपने ख्वाबो
के खुद खुशीब कर देते है ।
तेरे साथ में
मुझे पल भर का सुकून मिलता था,
मुझे अब हंसी
आ रही है तेरी बेवाफाई पे।
लाईफ में साथ
देने वाले बहुत लोग मिलेगे,
लेकिन लाईफ को
थाम्ने वाला कोइ नहीं मिलेगा।
जिवान में मायुसी
मिलती है
तभी तो वो हमे मेहसुस होती है ।
सोचता हु एक
कलम से मेरी खुद की जिंद्गी लिख दु ।
जिवान में एक
बार हार ना जरुरी है,
वो हार हमे काफि
कुच सिखा जाती है ।
दोस्तो लाईफ
लाईफ होती है,
कुच सिखा जाती
है या कुच गम दे जाती है ।
हमे जीने के
लीये नजाने कितने,
लोगो को अर्जी
देना पडता है ।
तुम्हे लाईफ
में हम बोझ लगे,
तब एक बार बता
देना,
हम चुपचाप तुमहारी
लाईफ से चले जायेगे ।
लाईफ किस मोड
पे आ गई है
तुम्ह चुप हो
मुझसे और में चुप हु सबसे ।
आग लग गई है
मेरी जिंद्गी में,
बस कोई बुजाने
वाली चाहीये ।
लाइफ एक किताब
के पन्ने जेसी होती है,
न जाने कब पलत
जाये ।
हर पन्ने पे
लिखा है तेरा नाम,
लाईफ में हम
नाम लिख नहीं सकते।
क्यु की पन्ना
फट सकता है लाइफ नहीं ।
चोट लगी है दिल
में,
मलम लगाने वाली
चाहीये ।
आग लगी है दिल
में,
आग बुजाने वाली
चाहीये ।
लाईफ एक समुंदर
का एक पहेलु है,
जो समझ गया वो
किनारा पार कर गया ।
जो ना समझा वो दुब गया ।
आज कल में जिंद्गी
बदलने वाले,
रस्ते पे चल
रहा हु ।
लाईफ में हम
तुम्हे बोझ लगे,
तब एक बार बता
देना,
हम चुपचाप तुम्हारी
लाईफ से चले जायेगे ।
मुझे पता था
तुम्ह मुझसे बेवाफाई करोगी,
इस लीये में
दिलपे नाम नहीं लिखा एक पान्ने में लिखा,
में जब चाहु तब में पन्ना फाड सकता हु ।
life is big
game,
who is
plays to wins |
big life,
big success
big problem,
big hard work
Best Life
shayri Images
Best Life
Partner shayari
लाईफ में कुच
मिले या ना मिले,
लेकिन तुम्हारा
साथ जरुर मिलना चाहीये
।
लाईफ
के हर पन्ने पे लिखा है तुम्हारा नाम,
तुम्ह चाहे तो
मेरी लाईफ एक बार पठके देखलो।
मेंने हर दीन तेरा नाम लीया है,
अब तो लाईफ भी नाम सुनके थक गई है।
किस्मत हमेशा
पलत जाती है,
ना जाने मेरी
लाईफ का क्या है ।
उपर वाले ने
मेरी लाईफ के,
पन्ने कोरे ही
रहने दीये है,
इस लीये कभी
मेरा साथ नही देती है ।
मेरी किस्मत
मेरे साथ है ।
क्यु की में
लाईफ जीने का
जरीया जानता
हु ।
लाईफ में एक बात हमेशा याद रखनी चाहीये,
लाईफ बन भी सकती है या बिगड भी सकती है ।
जिवान मा हमेशा ताने प्रेम करिस,
परंतु एना माटे मारा जिवान नी डोर बनवु पडसे ।
तु मारी साथे छे परंतु दिलमा नथी ।
तु मारी यादोमा छे परंतु लाईफ मा नथी ।