inspirational stories of success ॥ story of success
दोस्तो आज आपको यह बताने वाले है inspirational stories of success के बारे मे हमे यकिन है | success story in hindi बहुत पसंद आयेगा | story of success
![]() |
success story |
real life inspirational stories of success
विलास पुर कर के एक गांव था वहां पर कहीं लोग रहते थे । लेकिन वहापे बहुत गरीब थी लोगों को कुछ सामान बेचना या लेना हो तो शहेर जाना पड़ता था । सभी लोग गांव की गरीबी से तंग आ गए थे । बच्चों को पढ़ाई लिखाई करनी हो तो शहेर में जाना पड़ता था इसी कारण कहीं बच्चे पढ़ाई लिखाई छोड़ कर मजदूरी करने लगते थे । गांव में गोपाल करके एक लड़का था उसे पढ़ाई लिखाई करना बहुत पसंद था। लेकिन उसके पापा के पास पैसे ना होने के कारण वह पढ़ाई लिखाई नहीं कर पाता है । गोपाल हर दिन पढ़ाई लिखाई की चिंता करता रहता था ।
गोपाल के पिता कुछ सामान बेचने के लिए शहेर गये । कही जगह पे
सामान की अच्छी कीमत मिली और वह सामान बेच रहा होता है वहां पर शेट की बेटी अच्छे
नंबर से पास होकर आई थी । तब गोपाल के पिता
ने कहा आपकी बेटी की पढ़ाई लिखाई करने के लिए आपने कितने पैसे खर्च किए हैं । तब शेट
ने कहा कि ज्यादा नहीं थोड़े बहुत लगे है ।
motivational story in hindi for success
गोपी करके एक लड़की थी वो अक्सर स्कूल जाने के समय मां के साथ
जाती है । मां हर दिन गोपी को स्कूल के गेट पर छोड़ कर काम करने के लिए चली जाती थी
। स्कूल पुरी होने के बाद गोपी अप नी सहेली के साथ वापस
घर लोट आती है लेकीन रास्ते मे एक नाला आता है उसे पार करके दुसरे छोड पे जाया जाता
है ।
गोपी नाले को पार करने के लीये छ्ल्लांग लगाती है लेकीन नाला पर नही कर पाती है । और नाले में गिर जाती है काफी समय से नाले को पार करने की कोशिश करती रहती है लेकिन नाला पार नहीं कर पाती है । एक दिन गोपी ने मां को कहा मे वो नाला मे पार नहीं कर पाती हूं 99 बार कोशिश किया है लेकिन नाला पार नहीं कर पाई ।
मां ने कहा बेटा गोपी 99 बार कोशिश किरने वाले को नाले मना किया है की मुझे पार मत करो । नाला चाहता है की गोपी तुम मुझसे पार करो और दुसरे छोड पे जावो तुम्ह हार मात मानो । कल तुम्हें नाले के पास जाकर दूर से दौड़ते हुए आना है और छलांग लगाना है तब मैं देखती हूं तुम जरूर ए कर पावोगी ।
दूसरे दिन गोपी ने मां की कही बात
मानते हुए नाले को छलांग लगाने वाली थी तब सभी सहेली दूसरी तरफ से गोपी को कहती है
चलो आवो । गोपी डर रही थी मैं कर पाऊंगी या नहीं मां ने तो कह दिया है कि दूर से
दौड़ते हुए आना है लेकिन मैं गिर गई तो सभी सहेली मुझ पर हंसेगी ।
गोपी की 99 बाहर फेल होने के बाद 100 मैं कामयाबी मिली ।
Related Short Story :--
motivation story of great person
दोस्तो मुजे यकिन
है कि motivational story of success in hindi आप को पसंदआयि होगि । यह motivational success
stories आपको कोइ भुल करने योगियाता
लग्ता है तो हमे कोम्मेंट करके बाताये और आपको कहनिया stories of
successful people लिखने खा पसंद हो motivational story in
hindi या successful life story ईमैल कर सकते हो |
inspiring stories of success after failure