missing those days in hindi
थम जाती है सांस
नही जाती पर जान
होता है दर्द
नही आती पर आवाज
इस जमाने मे आजिब
लोग है
भूल कोई नही पता
और याद
किसी को नही आती,
सताने लगे एहसास जब तुम से दूरी का
हर लम्हा याद आने लगा तेरे साथ गुजारा,
दोस्त तुम्हे जब भी भुलने की कोशिश कि
तु दिल के पास आने लगा,
तुम्हे मिस किया हमने तुम्से दुर रहकर
ग़ॉड से तुमहारे लिए विश किया हमने
चुपके से तुम्हारी याद चली आयी तो,
मैसेज बडे प्यार से कीया हमने
मेरे दिल का सुकून आप्ने खो दीया
तन्हाई के खुद को समुंदर मे डुबो दीया,
को
कभी मेरे वजह जो मुस्कुराने की
मेरी पलको को उसकी कमी भिगो दीया,
दिलो के फासले कदमो की दुरी नही बठती
एहसास दुर होने से नही मरते
हमारे बिच कुछ कदमो का फासला हि सही ,
हम आपको याद नही करते एसा कोई पल नही,
Post a comment