Real Truth of Life Quotes in Hindi
गिरकर
किसी के पैरो मे प्रतिष्ठा पाने के बदके
ठान
लो अपने पैरो से चलकर कुछ बनने की ।
जरुर
कुछ बनो लेकीन देर से बनो
खैरीयत
नही हैसीयत वक्त के साथ पूछते है ।
विचारो
से आजाद रहीये लेकीन
संस्कारो
से बंधे रहीये ।
अपनापन
ज्यादा दिखाने वाले लोग
वो हमे
बता देते है एक दीन के वो पराये है ।
पत्थर
मेरे रास्ते मे फेक ने वालो शुक्रीया
तुम
ही तो हओ जो मुझे बनाये हो ।
याद
ना करो खोई हुवी चिज को
बर्बाद
ना करो जो मिलाता है ।
गलत
रास्तो पर भरी हुई जेब ले जा सकती है ।
जिंदगी
मे अप को कई मतलब समझाती है खाली जेब ।
स्टीकर
की तरहा होता है भरोसा
पहले
जैसा नही लगता दुबारा
इसी
काराण भरोसा नही खोए..
ठोकरे
खा कर ही मिलती है ।
सीख
और भीख
हमे
भरोसा तो अपनी
सांसो
का नही होता है
और
हम सब इंसान पर कर लेते है ।
पाल
बनना पडता है सपने को पाने के लीये समझदार नही ।
कोशिश
कर के फेल होना पछतावे आच्छा है ।
जो
हाथ बुरे वक्त मे कंधे पर रखा गया हो
वो
हाथ कामयाबि पर तालियो से ज्यादा मुल्यावान होता है ।
इंसान पर कभी किसी एक बार
भरोसा उठ जाये तो फिर
वो इंसान कस्म खाये या जहर
हमे कोई फर्क नही पडता
इज्जतदार लोगो की हमेशा इज्जत करते है
जो इज्जत जिंन्के पास नही है
उस रब पे भरोसा रखना
वो यहा तक लाया है
और वो आगे भी ले जायेगा
मुझे LOSER बोलकर छोड गये थे जो
हम SUCCESSFUL होकर उन्हे दिखाएगे |
अन्दर से जो लोग खुद से मर जाते है ।
दुसरो को वहि लोग अकसर जिना सिखाते है ।
ये जिन्दगी बहुत तेज रफ्तार से चल रही है,
ये पडाव है या मेरी मंजिल ये मे समझ नही पा रहा हु ।
एसे खास लक्ष्य भी हमारी जिन्दगी मे होने चाहीये ।
कुछ खास काम करने के लीये सुबह उठने पर हमे मजबूर कर दे ।
Post a comment