![]() |
Bedtime story short |
बुद्धि ही बल है पर कहानी short story
यह कहानी है एक छोटे से गांव की वहा पर भिन्न भिन्न प्रकार के लोग रहते हैं । अक्सर लोग अपने गांव में कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं इस गांव में सब लोग समझदार थे । लेकिन फिर भी लोग बुद्धि का इस्तेमाल करने में ना जाने क्यों पीछे रह जाते हैं बुद्धि से ज्यादा बल का उपयोग करते हैं ।
इस गांव में एक छोटा सा घर था उसमें मोहन और उसकी पत्नी कलावती रहती थी उसके दो बेटी थी बड़ी बेटी शांति और छोटी बेटी कमला । यह परिवार खेती करके अपना गुजारा चलाते थे । छोटी बेटी बुद्धि का उपयोग करती है और बड़ी बेटी बल का उपयोग करती है वो अपना दिमाग काम चलाती हैं ।
एक दिन मां ने दोनो लड़की से कहा बेटी त्यौहार आ रहा है तो घर की साफ सफाई करनी पड़ेगी तो बड़ी बेटी शांति कहती है मे एक रुमाल से सारे घर मे मिठ्ठी की सफाई कर दुंगी । लेकिन कमला ने बडे समझदारी से काम कीया एक लकड़ी की मदद लि और उस मे रुमाल डाल दिया और पुरे घर मे जारे लगे थे वो हता दीये उसका काम आसानि से हो गया । लेकिन उसकी बहेन शांती तो हाथ की मदद से काम कर रही थी वो बिचारी थक गई । इसी तरह कमलाने शांति से कम समय मे घर का काम किया और ज्यादा काम किया ।
दोनो बेटी कि काबिलियत देखते हुवे उसके पिता ने समझदारी भारा एक काम उन दोनो को दिया । उसके पिताजी अकेले ही कितना काम करते थे खेत में इसलिए उसने दोनों बेटी से कहा कि तुम मुझे खेत में पौधे को पानी सिच ने मे मेरी मदद करो। पानि नहीं दालेगे तो पौधे सुक जाएंगे ।
तालाब में से पानी लाना था और तालाब 1 किलोमीटर दूर था उसमें से पानी लाना था दोनों बेटी सोच में पड़ गई शांति तो अपना दिमाग लगाती ही नहीं है इसलिए वह तो घर से 1 मटका लेके आई और तालाब की और चल पड़ी लेकिन वह 1 किलोमीटर पैडल चल कर थक गई । लेकिन कमला ने अपने दिमाग का यानी बुद्धि से उसने तालाब के पास एक किनारा बनाया और पाइपलाइन करने लगी यह देख के शांति चौक उठी ए क्या कर रहि है । थोदी हि देर मे पानि खेत मे जाने लगा धेरे धेरे करके सभी पौधे मे पानी सिच गया ।
उसके मां-बाप ने छोटी बेटी की समज्दार भारा कदम देखते हुवे खुश हो गये और कमला कि तारीफ कर ने लगे और शांति को समझाया कि इस जगह पर बल का प्रयोग नहीं होता है इस जगह पे बुद्धि का प्रयोग होता है । कम समय मे ज्यादा काम करना होता है तब बुद्धि का प्रयोग करना चाहिये ना कि बाल का । शांती अपने पापा कि बात ध्यान से सुन रही थी बाद मे शांती ने पापा से कहा मे ज्याद नहि सोचति हु जल्दी से काम हो जाये इस लिये मे बल का उपयोग कर लेती हु ।
Moral stories : जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए जो काम बुद्धि से किया जाता है । वह काम बल से नहीं किया जाता है इसलिए बल और बुद्धि का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए ।
letetstbusiness को जानने केलिये अही किल्क करे।
buddhi hi bal hai short story in hindi
वो दोनो आम तोड नहि पाये इस लिये वो दोनो अपने घर वापस लोट गये और मां से कहा कि हम दोनो से आम तुट नहि पाये। मां ने उन दोनो कि बात सुनके बाद कहा कि तुम दोनो ने केवल बल का उपयोग किया है ।
कल तुम दोनो जब आम तोड ने के लिये जावोगे तब एक बडी सी लकदी का उपयोग कर ना आम आसानि से तुट जायेगे। वो दोनो मां कि बात सुनके बुद्धि का उपयोग करके एक बडी सी लकदी को लेके गये और आम को तोड के ले आये ।
जिस जगह पे बल का उपयोग कीया जाता है वहा पे बल का उप्योग करना है । जिस जगह पे बुध्धि का उपयोग करना है उस जगह पे केवल बुद्धि का उपयोग करना है ।
buddhi badi ya bal short story in hindi
Related Short Story :--
Story In Hindi Buddhi Aur Bal