प्रेरणादायक कहानियां || short story of inspirational with 200 250 words with a moral in hindi

दोस्तो आज आपको यह बताने वाले है Short Story Of Inspirational  के बारे मे हमे यकिन है | short story inspirational hindi आपको  बहुत पसंद आयेगा ।

short story of inspirational with 200 250 words with a moral in hindi

 

एक कहानी है छोटे से गांव की वहां पर वह छोटे से गांव में आदमी रहता था।वो  सब कुछ काम देखता था और उसके साथ उसका पौत्र रहता था वह छोटा सा था। उन लोगों को जीवन गुजारने के लिए उनके घर के सामने छोटा सा खेत था।वाहां पर वह खेती करते थे और जो कुछ भी वह खेती में लगता था उससे वह अपना गुजर-बसर करता था। उसके घर के सामने एक बड़ा सा पेड था वो लोग  सोचते थे कि वह पेड हमें कुछ काम में आने वाला नहीं है तो इधर रख कर हमें क्या करें और वह आदमी और उसका पौत्र उस पेड को काटने के लिए जाते हैं।  
लेकिन उस पेड को काट नहीं पाते हैं वह उसी को पूरा नहीं कर पाते हैं इसलिए वह जो पेड की डाली है उसे थोदि थोदि करते हुवे काटडिया ।और थोड़े दिन के बाद वह लोग फिर पेड के पास गए और थोड़ी सी डाली बची हुवि थी उसे वह आदमी और उसके पौत्र ने सोच लिया था कि आज तो पूरा ही पेड काट डालते हैं ।  और धीरे-धीरे करके उन लोगों ने पुरा पेड काट डाला| आदमी और उसने पौत्र सोचा कि इस जगह पर कुछ नया सा हम लगाते जो काम भी आए और हमारा जीवन का सहारा भी बने वह दोनों वहां पर कुछ लगाने के लिए गए लेकिन उन दोनो ने देखा कि जो पेड़ काट डाला था ।
उन्होंने देखा कि वह फिर से खड़ा हो रहा था पेड़ कि पील लगने लगी है | तो अब उन्हि  लोगों को मालूम पड़ा कि जो हम कर रहे थे। वह गलत कर रहे थे वो पिल  निकालने वाला है।  वो लोगो को अपनि गलति जो कि है वो पस्तावा हो रहा था ।वह बदा पेड था तो हम उसमें कुछ नहीं कर पाएंगे तो वह दोनों ने सोचा कि वो  बड़ा था तब हमें थोड़ा बहुत तो छाव देता था उसके कोमल छाव और कोमल हवा से हमें अच्छी नींद आती थी| और उस जगह पर गर्मी नहीं लगती थी तब वहा बड़ा सा पेड था तब और उन दोनों ने अब से वह छोटे से पेड को बड़ा करने में मदद कर रहे थे और उसकी देखभाल करने लगे|
Inspirational Moral Story In Hindi– 
जीवन में जो कुछ भी होता है वह अच्छे के लिए ही होता है उसे हम छेड़खानी नहीं करनी चाहिए नहीं तो उसका परिणाम अच्छा नहीं आता है|

 

 

very short inspirational story in hindi 

 

 

एक छोटा सा गांव था वहां पर बहुत सारे जीव जंतु रहते थे यह कहानी है एक हरे से पीले से पोपट कि वह छोटे से गांव में एक आदमी की खेत था वह खेत की देखभाल करता था वह खेत में जो पार्क पकता था बहुत मेहनत करता था और अपना जीवन बसर करता था |

एक दिन कि बात है जो पोपट को लगा कि आज तो बहुत सारे लेले लेले मिर्च खाने को मिलेगी वह आदमी सो रहा है| उसका ध्यान नहीं है वह पोपट बहुत सारी मिर्ची को खा लिया और उसका पेट फुल हो गया और वह मिर्च खाने के बाद वहां से चला गया। और सभी उसके जो ग्रुप के साथी थे वहां पर गया और उसके साथ बैठे सभी लोग एक दूसरे को पूछ रहे थे क्या तूने क्या खाया आज सभी लोग एक एक करके बताने लग़े और फिर पोपट की बारी आई उसने कहा कि आज तो मैं खेत में गया था| वहां पर बहुत सारी मिर्च खाने को मिली सभी लोग उसको कहने लगे कि हमें भी ले चलो कहां पर है तो बोला कल चले गे  आज तो वहां पर जो मालिक था वह उठ गया होगा

और दूसरे दिन वह सब लोग वह खेत में गए और वह आदमी को देखा कि वह सो रहा है सभी लोग मिर्च की दावत उड़ाने लगे उसके एक साथी को बहुत जोर से चिल्लाने लगा तो वह आदमी को मालूम पड़ गया कि कुच पोपट यहां पर आए हैं  वह आदमी वहां पर धीरे-धीरे करके उस लोग जो दावत कर रहे थे ।

वहां पर गया और सभी पोपट को पकड़ लिया और उसके जो पोपट वहां पर खेत में लाया था वो कहने लगा कि तुम्हें तो यहि पे लाना हि नहि चहिये था देख लिया ना हम इस आदमी ने पकड़ लिया ।  मैं अकेला ही आता तो अच्छा रहता कम से कम मेरा पेट भरता तुम सभी लोग को मैं  यहि पर लाया तो मेरी ही बदनामी होगी अब और हम सभी को यह साथ में पकड़ लिया अब हम कैसे इस आदमी से छुटकारे पाएगी अब हमें क्या पता हमें खाना मिलेगा या नहीं मिलेगा वह अदमि हमें बेच डालेगा या मार डालेगा|

Short statuses about life– जितना ही मिले उसी से काम चलाना चाहिए ज्यादा मिले तो लोभ नहीं करना चाहिए और आपको लगे कि वह जगह पर खतरा है तो वहां पर एक ही बार जाना चाहिए |

Related Stories:-

Short Inspirational Story

Inspirational Short Story In Hindi

दोस्तो मुजे यकिन है कि very short inspirational story in hindi  आपको पसंद आयी होगि । यह short stories inspirational moral  आपको कोइ सुधार करने योगियाता लग्ता है तो हमे कोम्मेंत करके बाताये और आपको कहनिया Motivational q words Stories लिखने का पसंद हो तो हमे best short inspirational story in hindi या inspirational short story in hindi for students एमैल कर सक्ते हो|

Leave a Comment

Holi Happiness: Kiara & Sidharth’s Radiant Selfie on Instagram Taapsee Pannu Weds Mathias Boe Neha Malik Holi Celebrations share boldness pic Instagram holi wishes in hindi एक छोटी सी प्यार की कहानी – short love story in hindi