मित्रता की कहानी || best friend forever short story

दोस्तो आज आपको यह बताने वाले है Best Friend Forever के बारे मे हमे यकिन है Best Friends Forever Quotes आपको बहुत पसंद आयेगा । Friendship Day Quotes in Hindi

 

Best Friend Forever Short Story
 

 

 

True best friend story in Hindi

 

Best Friend Forever In Hindi यह कहानी है दो दोस्त की जो एक गाँव में रहते थे| बड़ा दोस्त रामु 10 साल का था और दोस्त मनु 7 साल का| दोनों हमेशा एक दुसरे के साथ रहते, एक दुसरे के साथ खेलते और एक दुसरे के साथ ही घूमते| एक दिन दोनों खेलते-खेलते गाँव से थोड़ा दूर निकल आए| अचानक खेलते-खेलते रामु  का पैर फिसल गया और वह कुए में गिर गया और ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा| अपने दोस्त की आवाज़ सुनकर जब मनु को इस बात का पता चला तो वह बहुत घबराया| उसने अपने आस-पास देखा और मदद के लिए चिल्लाया| लेकिन वहां आसपास कोई नहीं था जो उसकी मदद कर सकता था|

अचानक उसकी नज़र पास ही पड़ी एक बाल्टी पर पड़ी, जिस पर एक रस्सी बंधी थी| उसने बिना कुछ सोचे वह रस्सी कुए में फेकी और अपने दोस्त को उस रस्सी को पकड़ने को बोला| अगले ही पल वह मनु उस रामु को पागलों की तरह कुए से बाहर निकालने के लिए  खिंच रहा था| उस मनु ने अपने दोस्त रामु को कुए से बहार निकालने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी| आखिरकार वह मनु अपने दोस्त रामु  को बचाने में कामियाब हुआ और उसने अपने दोस्त को कुए से बाहर निकाल लिया|

लेकिन उन्हें असली डर तो इस बात का था की जब वो गाँव जाएँगे तो उन्हें बहुत मार पड़ने वाली है| खैर, दोनों डरते डरते गाँव पहुंचे और उन्होंने गाँव वालों को खेलते-खेलते कुए में गिरने और रस्सी के सहारे मनु द्वारा रामु  को बाहर निकालने वाली पूरी बात बता दी| लेकिन गाँव वालों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और हसने लगे कि आखिर मनु  एक रामु  को रस्सी के सहारे कुए से बहार कैसे निकाल सकता है|

लेकिन वहां मौजूद एक बुजुर्ग ने उन दोस्तो की बातों का भरोसा कर लिया| उन्हें सब “करीम चाचा” कहते थे| करीम चाचा गाँव के सबसे समझदार बुजुर्गों में से एक थे| गाँव वालों को जब करीम चाचा के दोस्तो की बात पर विश्वास करने की बात पता चली तो सब इक्कठे होकर करीम चाचा के पास पहुंचे और बोले “चाचा! हमें तो इन दोस्तो की बात पर यकीन नहीं हो रहा है, आप ही बता दो की ऐसा कैसे हो सकता है| गाँव वालों की बात सुनकर करीम चाचा बोले मनु ने कहा तो सहि हे कुए से रस्सी दाल के बहार निकाला ।

गाँव वालों को कुछ समझ नहीं आ रहा था| कुछ देर बाद करीम चाचा मुस्कुराए और बोले “सवाल ये नहीं है की दो दोस्तो  ने यह कैसे किया, सवाल यह है की वह यह कैसे कर पाया| और इसका सिर्फ एक ज़वाब है की जिस वक़्त वह मनु यह कर रहा था उस वक़्त उसको वहां यह बताने वाला कोई नहीं था की तू यह नहीं कर सकता| यहाँ तक की वह मनु खुद भी नहीं|

तो दोस्तों कहानी का सार यही है कि, “अगर अपने दिल की सुनोगे तो ज़िन्दगी में हमेशा सफल रहोगे और अगर दुनियां की सुनोगे तो तुम भी  दुनियां की भीड़ में कहीं खो जाओगे|”

best friend forever short story

 

एक गांव मे दो लडके रहते थे एक का नाम रोहित और दुसरे का नाम मोहित था । वो दोनो पक्के दोस्त थे एक ही गावं मे आस पास मे उंका घर था। हर दीन साथ मे स्कूल जाते थे और साथ मे खेलते भी थे । स्कूल मे अकसर साथ मे बेथ के खाना खाते थे । लेकीन दोनो अपने लंच बोक्स को एक दुसरे को दे देते थे । हर दीन वो अपना लांच बोक्स चेंज करते थे और भोजन का आंन्द लेते थे ।

एक दीन रोहित का एक लडके के साथ झगडा हो गया था । मोहित को पता चला अपने दोस्त को किसी ने मारा है । इस लीये मोहित को बहुत गुस्सा आया और रोहित के पास गया रोहित से पुछा किसने तुम्हे मारा है । तब मोहित उन लडको को मारता है । टिचर को पता चला मोहित ने स्कूल मे झगडा कीया है । तब टिचर ने उन मोहित को स्कूल के ग़ेट पे पूरे दीन खडे होने की सजादी । रोहित से ये नही देखा गया अपना दोस्त बहार अकेला खडा है इस लीये रोहित भी वहा पे चला गया। दोनो ने पूरा दीन स्कूल के गेट पे खडे हो के निकाला ।

एक दीन मोहित अपना लंच बोक्स नही लाया था । तब वो रोहित के साथ खाने के लीये नही आता था । रोहीत ने खाने के लीये मोहित को बहुत बुलाया लेकीन वो नही आया । तब रोहित ने कहा मुझे अपना लंच बोक्स दे दो मे खाना खा लेता हु तुम्हे नही खाना है तो । मोहीत कहता है आज मे लंच बोक्स नही लाया हु मेरी मां बिमार है इस लीये आज खाना नही बना पाई । मेरे दोस्त आज मे तुम्हे लंच बोक्स की जगह पैसे देता हु तुम्ह कुच खरीद लो । तब रोहित ने कहा ए पैसे तुम्ह रखो इस लंच बोक्स मेसे हम दोनो खाना खाते है ।

दुसरे दीन रोहीत एक ज्यादा लंच बोक्स लेके आया और मोहित को दीया । मोहित लंच बोक्स को देखते हुवे रोने लगा । रोहित ने कहा तुम्ने मेरी बहुत मदद कीया है तो मे तुम्हारे लीये इतना नही कर सकता क्या । दोनो ने मिलके खाना खाया और साथ मे क्लास मे चले गये । 

Related Stories:-

दोदोस्त की कहानी
Best Motivational Story in Hindi
TrueFriend story 

 

दोस्तो मुजे यकिन है कि Story of Two Best Friends in Hindi  आपको पसंद आयी होगि । यह Best Friends Forever Quotes Hindi आपको कोइ सुधार करने योगियाता लग्ता है तो हमे कोम्मेंत करके बताये और आपको कहनिया Stories लिखने का पसंद हो तो हमे Best Friend Story That make you cry या Best Friends Forever Quotes For Friendship Day एमैल कर सक्ते हो । 

 

 

1 thought on “मित्रता की कहानी || best friend forever short story”

Leave a Comment

Holi Happiness: Kiara & Sidharth’s Radiant Selfie on Instagram Taapsee Pannu Weds Mathias Boe Neha Malik Holi Celebrations share boldness pic Instagram holi wishes in hindi एक छोटी सी प्यार की कहानी – short love story in hindi