Best Friend Forever Short Story
![]() |
Best Friend Forever |
Best Friend Forever In
Hindi-यह कहानी
है
दो
दोस्त
की
जो
एक
गाँव
में
रहते
थे|
बड़ा
दोस्त
रामु
10 साल का
था
और
दोस्त
मनु
7 साल का|
दोनों
हमेशा
एक
दुसरे
के
साथ
रहते,
एक
दुसरे
के
साथ
खेलते
और
एक
दुसरे
के
साथ
ही
घूमते|
एक
दिन
दोनों
खेलते-खेलते
गाँव
से
थोड़ा
दूर
निकल
आए|
अचानक
खेलते-खेलते
रामु का
पैर
फिसल
गया
और
वह
कुए
में
गिर
गया
और
ज़ोर-ज़ोर
से
चिल्लाने
लगा|
अपने
दोस्त
की
आवाज़
सुनकर
जब
मनु
को
इस
बात
का
पता
चला
तो
वह
बहुत
घबराया|
उसने
अपने
आस-पास
देखा
और
मदद
के
लिए
चिल्लाया|
लेकिन
वहां
आसपास
कोई
नहीं
था
जो
उसकी
मदद
कर
सकता
था|
अचानक
उसकी
नज़र
पास
ही
पड़ी
एक
बाल्टी
पर
पड़ी,
जिस
पर
एक
रस्सी
बंधी
थी|
उसने
बिना
कुछ
सोचे
वह
रस्सी
कुए
में
फेकी
और
अपने
दोस्त
को
उस
रस्सी
को
पकड़ने
को
बोला|
अगले
ही
पल
वह
मनु
उस
रामु
को
पागलों
की
तरह
कुए
से
बाहर
निकालने
के
लिए खिंच
रहा
था|
उस
मनु
ने
अपने
दोस्त
रामु
को
कुए
से
बहार
निकालने
के
लिए
अपनी
पूरी
जान
लगा
दी|
आखिरकार
वह
मनु
अपने
दोस्त
रामु को
बचाने
में
कामियाब
हुआ
और
उसने
अपने
दोस्त
को
कुए
से
बाहर
निकाल
लिया|
लेकिन
उन्हें
असली
डर
तो
इस
बात
का
था
की
जब
वो
गाँव
जाएँगे
तो
उन्हें
बहुत
मार
पड़ने
वाली
है|
खैर,
दोनों
डरते-डरते
गाँव
पहुंचे
और
उन्होंने
गाँव
वालों
को
खेलते-खेलते
कुए
में
गिरने
और
रस्सी
के
सहारे
मनु
द्वारा
रामु को
बाहर
निकालने
वाली
पूरी
बात
बता
दी|
लेकिन
गाँव
वालों
ने
उनकी
बात
पर
विश्वास
नहीं
किया
और
हसने
लगे
कि
आखिर
मनु एक
रामु को
रस्सी
के
सहारे
कुए
से
बहार
कैसे
निकाल
सकता
है|
लेकिन
वहां
मौजूद
एक
बुजुर्ग
ने
उन
दोस्तो
की
बातों
का
भरोसा
कर
लिया|
उन्हें
सब
“करीम चाचा”
कहते
थे|
करीम
चाचा
गाँव
के
सबसे
समझदार
बुजुर्गों
में
से
एक
थे|
गाँव
वालों
को
जब
करीम
चाचा
के
दोस्तो
की
बात
पर
विश्वास
करने
की
बात
पता
चली
तो
सब
इक्कठे
होकर
करीम
चाचा
के
पास
पहुंचे
और
बोले
“चाचा! हमें
तो
इन
दोस्तो
की
बात
पर
यकीन
नहीं
हो
रहा
है,
आप
ही
बता
दो
की
ऐसा
कैसे
हो
सकता
है|
गाँव
वालों
की
बात
सुनकर
करीम
चाचा
बोले
मनु
ने
कहा
तो
सहि
हे
कुए
से
रस्सी
दाल
के
बहार
निकाला
।
गाँव
वालों
को
कुछ
समझ
नहीं
आ
रहा
था|
कुछ
देर
बाद
करीम
चाचा
मुस्कुराए
और
बोले,
“सवाल ये
नहीं
है
की
दो
दोस्तो ने
यह
कैसे
किया,
सवाल
यह
है
की
वह
यह
कैसे
कर
पाया|
और
इसका
सिर्फ
एक
ज़वाब
है
की
जिस
वक़्त
वह
मनु
यह
कर
रहा
था
उस
वक़्त
उसको
वहां
यह
बताने
वाला
कोई
नहीं
था
की
तू
यह
नहीं
कर
सकता|
यहाँ
तक
की
वह
मनु
खुद
भी
नहीं|
तो
दोस्तों
कहानी
का
सार
यही
है
कि,
“अगर अपने
दिल
की
सुनोगे
तो
ज़िन्दगी
में
हमेशा
सफल
रहोगे
और
अगर
दुनियां
की
सुनोगे
तो
तुम
भी दुनियां
की
भीड़
में
कहीं
खो
जाओगे|”
Related Stories:-
डोस्तो
मुजे
यकिन
है
कि
Story
of Two Best Friends in Hindi अप
को
पसंदअयि
होगि
।
यह
Best
Friends Forever Quotes Hindi अपको
कोइ
सुधार
करने
योगियाता
लग्ता
है
तो
हमे
कोम्मेंत
करके
बाताये
और
अपको
कहनिया
Stories
लिखने
खा
पसंद
हो
तो
हमे
Best
Friend Story That make you cry या
Best
Friends Forever Quotes For Friendship Day एमैल
कर
सक्ते
हो
Very nice stories
ReplyDeletePost a comment